एक्सप्लोरर
Advertisement
Box office: सुपरहिट हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल', जानिए कमाई के आंकड़े
Dream Girl: ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि तीसरे हफ्ते भी कमाई जारी है. ये फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए है.
नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर अब भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म के बाद करीब तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि तीसरे हफ्ते भी कमाई जारी है. ये फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
फिल्म की रिलीज को 17 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी लोग इसे देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं.
इसमें में आयुष्मान खुराना के अलावा नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर जैसे सितारों ने अपनी मौजूदगी से फिल्म को शानदार बना दिया है. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कमाई से पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है. हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की सक्सेज पार्टी भी रखी गई है जिसमें सभी सितारे पहुंचे और जमकर मस्ती की. पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में सोनम कपूर की 'द ज़ोया फैक्टर', करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' और संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' भी रिलीज हुई. इन तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत हुई है. इन तीनों फिल्मों की रिलीज का असर 'ड्रीम गर्ल' पर बिल्कुल भी नहीं हुआ है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है- आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया है. वो करम के किरदार में क्यूट और मासूम दिखते हैं, वहीं पूजा का किरदार आते ही उनकी अदाएं और हाव भाव इतने बदल जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये कोई लड़का है. यहां पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू.#DreamGirl biz at a glance... Week 1: ₹ 72.20 cr Week 2: ₹ 38.60 cr Weekend 3: ₹ 16.20 cr Total: ₹ 127 cr#India biz. SUPER-HIT.#DreamGirl benchmarks... Crossed ₹ 50 cr: Day 4 ₹ 75 cr: Day 8 ₹ 100 cr: Day 11 ₹ 125 cr: Day 17#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion