Dream Girl Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने Box Office पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने तीन दिनों में इतनी कमाई की है कि कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड टूट गए हैं. कमाई के आंकड़े तो यही बताते हैं कि फिल्म में 'पूजा' बने आयुष्मान को दर्शकों ने हाथों हाथ ले लिया है. इसे समीक्षकों  से अच्छी रेटिंग और रिव्यू मिला है और साथ ही दर्शकों ने भी खुलकर इसे अपना प्यार दे रहे हैं.


फिल्म की कमाई के आंकड़े मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म ने अपने ओपेनिंग वीकेंड यानि शुरुआती तीन दिनों में 44 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले दिन फिल्म ने 10.05 करोड़ रुपए की कमाई. इसके बाद दूसरे इसने 16.42 करोड़ कमाई. तीसरे दिन यानि रविवार को फिल्म की कमाई 18.10 करोड़ हुई. कुल मिलाकर घेरलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ₹ 44.57 करोड़ कमा चुकी है.


 





इतनी कमाई के साथ इसने 'राजी', 'उरी' सहित कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' ने तीन दिनों में 32.94 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म 'स्त्री' ने 32.27 करोड़ की कमाई की थी. नेशलन अवॉर्ड जीतने वाली 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने तीन दिनों में 35.73 करोड़ की कमाई की थी.



इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर और विजय राज़ जैसे कई नामचीन सितारे दिखाई दिए हैं.


एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है, ''आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया है. वो करम के किरदार में क्यूट और मासूम दिखते हैं, वहीं पूजा का किरदार आते ही उनकी अदाएं और हाव भाव इतने बदल जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये कोई लड़का है.'' यहां पढिए फिल्म का पूरा रिव्यू.