Dream Girl, Box Office Collection: ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म की रिलीज को दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं और हर रोज फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने 12वें दिन यानि मंगलवार को भी 3.30 करोड़ की कमाई की है.


आयुष्मान खुरान और नुसरत भरुचा स्टारर इस फिल्म के मेकर्स काफी खुश हैं. आज मेकर्स ने कमाई के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है.






आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में सोनम कपूर की 'द ज़ोया फैक्टर', करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' और संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' भी रिलीज हुई है. इन तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत हुई है. इन तीनों फिल्मों की रिलीज का असर ड्रीम गर्ल पर बिल्कुल भी नहीं हुआ है.



'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनर भी है. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है- आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया है. वो करम के किरदार में क्यूट और मासूम दिखते हैं, वहीं पूजा का किरदार आते ही उनकी अदाएं और हाव भाव इतने बदल जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये कोई लड़का है. यहां पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू. 


आयुष्मान ने 'ड्रीम गर्ल' में अपने रोल और अपने करियर को लेकर की खुलकर बात । देखें VIDEO