Ajay Devgn Video: काम और छुट्टी को लेकर कंफ्यूज हुए अजय देवगन, वीडियो शेयर कर लिखा- करें तो करें क्या?
Drishyam 2: सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' इस साल की सबसे सफल फिल्म साबित हुई है. इस बीच 'दृश्यम 2' की सक्सेस के बाद अजय काफी कंफ्यूज हो गए हैं और सोच विचार में पड़ गए हैं.
![Ajay Devgn Video: काम और छुट्टी को लेकर कंफ्यूज हुए अजय देवगन, वीडियो शेयर कर लिखा- करें तो करें क्या? Drishyam 2 actor ajay devgn confused reels video Ajay Devgn Video: काम और छुट्टी को लेकर कंफ्यूज हुए अजय देवगन, वीडियो शेयर कर लिखा- करें तो करें क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/7e41e2f0bf7669c85153e3ef5317502e1671262638130453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Devgn Latest Video: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) ने इस साल अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ अजय देवगन की दमदार एक्टिंग की भी हर किसी ने जमकर तारीफ की है. ऐसे में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अजय काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं
कंफ्यूज नजर आए अजय देवगन
शनिवार को अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देक सकते हैं कि अजय काफी कंफ्यूज हैं. इंस्टा ट्रेंड को फॉलो करते हुए 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) स्टारर अजय देवगन ये सोच रहे हैं कि जब हम काम करते हैं तो ब्रेक लेने के बारे में सोचते हैं. वहीं जब ब्रेक पर होते हैं तब हम काम के बारे में सोचते हैं. वीडियो के कैप्शन में अजय देवगन ने लिखा है कि- करें तो क्या करें. दरअसल अजय देवगन का ये वीडियो महज एंटरटेन का एक मात्र जरिया है.
सोशल मीडिया पर अजय देवगन के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनके विचार पर सहमति जता रहे हैं. दूसरी तरफ 'दृश्यम 2' की कामयाबी ने अजय देवगन को इंडस्ट्री में नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. बता दें कि 'दृश्यम 2' अजय देवगन की दूसरी ऐसी फिल्म बनी है, जिसने बीते दो साल में 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इससे पहले ये कारनामा अजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म तान्हाजी ने किया है.
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन
'दृश्यम 2' की अपार सफलता के बाद हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी अपकमिंग फिल्म भोला का टीजर रिलीज किया था. 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) के बाद अजय की दमदार एक्टिंग का जलवा 'भोला' (Bholaa) में ही देखने को मिलेगा. मालूम हो कि फिल्म 'भोला' अगले साल 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)