Drishyam 2 Box Office Collection: 150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की 'दृश्यम 2', 12वें दिन किया इतना कलेक्शन
Drishyam 2 Collection: सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है है. सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
Drishyam 2 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘दृश्यम 2’ इन दिनों अपने दमदार प्रदर्शन से चर्चा का विषय बना हुई है. आलम ये है कि रिलीज के 12 दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. जिसकी वजह से अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर के धमाल मचा दिया है.
12वें दिन ‘दृश्यम 2’ ने कमाए इतने करोड़
इस साल की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ ने अपनी कहानी से दर्शकों के दिलों को बखूबी जीता है. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है. इस बीच बात करें ‘दृश्यम 2’ के 12वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की इस सस्पेंस थ्रिलर ने रिलीज के 12वें दिन करीब 5 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है. जिसकी बदौलत ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. कमाई के इस आंकड़े के साथ ‘दृश्यम 2’ इस साल की चौथी ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ऐसे में ‘दृश्यम 2’ का कुल कलेक्शन 154 करोड़ हो गया है.
इन फिल्मों के क्लब में शामिल हुई ‘दृश्यम 2’
बॉक्स ऑफिस पर इस साल बहुत कम बॉलीवुड फिल्में सफल साबित हुईं हैं. उनमें से चुनिंदा 3 फिल्म ही ऐसी रहीं हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. उन फिल्मों में डायरेक्टर अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स, सुपरस्टार कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र शामिल है. ऐसे में अब अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) इस मामले में चौथी फिल्म बन गई है. जिस तरह से ये दूसरा सप्ताह अब तक ‘दृश्यम 2’ के लिए गुजरा है, उससे ये मालूम पड़ता है कि तीसरे वीकेंड पर ये फिल्म करीब 200 करोड़ के आस-पास पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें- Entertainment News Live: विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री का एलान- अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा