Drishyam 2 Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही 'दृश्यम 2', पांचवें दिन इतने करोड़ का किया बिजनेस
Drishyam 2 Box Office: ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. अजय देवगन स्टारर फिल्म ने पांचवें दिन भी शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म 100 करोड़ कल्ब में शामिल होने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है.
![Drishyam 2 Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही 'दृश्यम 2', पांचवें दिन इतने करोड़ का किया बिजनेस Drishyam 2 Box Office Collection Day 5 Ajay Devgn tabu Shriya Saran Akshaye Khanna Drishyam 2 Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही 'दृश्यम 2', पांचवें दिन इतने करोड़ का किया बिजनेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/ff1efffa18280a759052296b2c70c1d11669166375485209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drishyam 2 Box Office Collection Day 5: अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही जमकर कमाई कर रही है.सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘दृश्यम 2’ की रिलीज को 5 दिन हो चुके हैं और फिल्म अब तक अपने बजट से ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा, तबू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ने 5वें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘दृश्यम 2’ ने 5वें दिन कितना किया कलेक्शन
‘दृश्यम 2’ रिलीज के पहले दिन से ही ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है. कमाई की बात करें तो पहले दिन ‘दृश्यम 2’ की कमाई 15.38 करोड़ रुपये रही. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा और इसने 21.59 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे दिन भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही और 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म की पांचवें दिन की कमाई भी अच्छी रही. 'दृश्यम 2’ ने 5वें दिन 10.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 86.49 करोड़ रुपये हो गई है.
View this post on Instagram
‘दृश्यम 2’ का कलेक्शन
- पहला दिन- 15.38 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन- 21.59 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन- 27.17 करोड़ रुपये
- चौथा दिन- 11.87 करोड़ रुपये
- पांचवा दिन- 10.48 करोड़ रुपये
- कुल कलेक्शन- 86.49 करोड़ रुपये
‘दृश्यम 2’ 100 करोड़ कल्ब में शामिल होने के नजदीक
‘दृश्यम 2’ 2015 में आई ‘दृश्यम’ की नेक्सट इंस्टॉलमेंट है. ‘दृश्यम 2’ 50 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है. वहीं फिल्म के पांच दिनों की कमाई का आंकड़ा बजट से काफी आगे निकल गया है. फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर बनकर छा गए हैं. फिल्म ने तबू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना ने भी दमदार एक्टिंग की है. हिंदी में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी फिल्मों की रीमेक हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)