Drishyam 2 Box Office Collection Day 6: अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल जारी है. तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रेया सरन जैसी दिग्गज सितारों से सजी .सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को रिलीज हुई थी. अब तक फिल्म की रिलीज के 6 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसकी कमाई की सिलसिला जारी है. चलिए जानते हैं फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को कितना कलेक्शन किया है.
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’का लोगों से खूब वाहवाही लूट रही है. यही वजह है कि फिल्म की कमाई का सिलसिला उसी रफ्तार से जारी है. इतना ही नहीं ‘दृश्यम 2’ जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. फिल्म की कमाई पर एक नजर ड़ालें तो ‘दृश्यम 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 15.38 करोड़ रुपए रहा था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा और इसने 21.59 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे दिन भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही और 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म की पांचवें दिन की कमाई भी अच्छी रही. 'दृश्यम 2’ ने 5वें दिन 10.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
‘दृश्यम 2’ ने छठे दिन किया इतना कलेक्शन
वहीं फिल्म के छठवें दिन यानि बुधवार का कलेक्शन भी सामने आया है. फिल्म ने बुधवार को 9.55 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 96.04 करोड़ हो गई है. गुरुवार का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि ‘दृश्यम 2’ 2015 में आई ‘दृश्यम’ की अगली सीरीज फिल्म है. ‘दृश्यम 2’ का टोटल बजट 50 करोड़ रुपये रहा है. वहीं फिल्म कमाई में अपने बजट से कहीं ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर बनकर छा गए हैं. फिल्म ने तबू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना ने भी दमदार एक्टिंग की है. हिंदी में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी फिल्मों की रीमेक हैं.