Drishyam 2 Box Office: इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में अब सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ भी शामिल हो गई है. दमदार सस्पेंस थ्रिलर होने के नाते ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. यही कारण है जो अब ‘दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का जादुई आंकडा पार कर लिया है. 


‘दृश्यम 2’ ने किया 200 करोड़ का कलेक्शन 


अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ इस बार ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है. रिलीज के 23 दिन बाद अब ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर हर किसी के हैरान कर दिया है. बीते 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘दृश्यम 2’ को अब भी देखने के लिए भारी संख्या में लोग अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सैकलीन की रिपोर्ट की मानें तो चौथे शनिवार को ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर  4.65  करोड़ का कारोबार कर 200 करोड़ के क्लब में गजब तरीके से एंट्री ली है.


साफतौर पर कहा जाए तो ‘दृश्यम के इस पार्ट-2 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला है. मालूम हो कि ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन के करियर की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. 


इन फिल्मों के क्लब में शामिल हुई ‘दृश्यम 2’


बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है. ‘दृश्यम 2’ से पहले सुपरस्टार रणबीर कपूर की मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने इस साल सबसे ज्यादा 267 करोड़ का कारोबार किया है. इसके अलावा डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' ने भी बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर ‘दृश्यम 2’ अब तक 203.57 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.


यह भी पढ़ें- बेटी को पालने के लिए पत्नी आलिया भट्ट का काम मैनेज करवाएंगे Ranbir Kapoor, न्यू डैडी ने खुद किया खुलासा