Drishyam 2: पति के साथ स्पेन के इस खूबसूरत आशियाने में रहती हैं श्रेया सरन, रंग-बिरंगे फूलों से सजी है घर की बालकनी
Drishyam 2: अजय देवगन और श्रेया सरन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ आज रिलीज हो चुकी है. बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली श्रेया ने टेनिस प्लेयर से शादी की है. देखिए उनके घर की झलक.
Shriya Saran House: साउथ के बाद बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्रेया सरन इन दिनों फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर सर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) आज यानि 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटिड है. यही वजह है कि फिल्म के लिए काफी एडवांस बुकिंग भी हो चुकी थी. लेकिन आज इस रिपोर्ट में श्रिया सरन (Shriya Saran) और आंद्रेई कोस्चिव (Andrei Koscheev) के खूबसूरत घर की एक झलक दिखाने जा रहे हैं......
आपको बता दें कि श्रेया अपने पति और क्यूट बेबी गर्ल के साथ बार्सिलोना में रहती हैं. श्रिया अक्सर अपने इस खूबसूरत घर की झलक भी फैंस को दिखाती रहती है. श्रिया ने ये वीडियो शेयर किया था जिसमें वो लिविंग रूम में नजर आ रही हैं. घर के लिविंग रूम में ग्रे कलर के सोफे लगे हुए.साथ ही दीवार पर भगवान की फोटो भी लगी है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने अपने घर को व्हाइट थीम से डेकोरेट किया गया है. साथ ही घर में वुडन फ्लोरिंग की गई है. जो उसे बेहद क्लासी बना रहा है.
View this post on Instagram
बात करें एक्ट्रेस के कीचन की तो इसमें व्हाइट अलमारियां लगी हुई है. साथ ही एक बड़ा सी फ्रिज भी रखा हुआ है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के घर की बालकनी भी काफी बड़ी है. जहां उन्होंने कई सारे रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाए हुए है. इस वीडियो में श्रिया बालकनी का टूर दे रही हैं.
View this post on Instagram
इसके साथ ही बालकनी में एक खूबसूरत चेयर-टेबल का सेट भी लगाया गया है. जहां एक्ट्रेस अक्सर अपनी ब्रेकफास्ट एंजॉय करती हुई दिखाई देती हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
Sanjay Dutt से लेकर Kirron Kher तक, बी-टाउन के वो सितारे जो हुए कैंसर का शिकार और जीती जिंदगी की जंग