Ajay Devgn Tabu Movie List: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की पॉपुलर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) शुक्रवार यानी 18 नवंबर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अजय देवगन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) की जोड़ी एक साथ फिर से नजर आएगी. ऐसा 8वीं बार हो रहा है जब अजय और तब्बू की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाती हुई दिखेगी. इससे पहले किन-किन फिल्मों के जरिए अजय देवगन और तब्बू ने दर्शकों का मनोरंजन किया है, उसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.
इन फिल्मों में एक साथ दिखें हैं अजय देवगन और तब्बू
साल 1994 में आई फिल्म 'विजयपथ' अजय देवगन और तब्बू की पहली फिल्म थी. अजय और तब्बू की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद साल 1995 में 'हकीकत', 1999 में 'तक्षक', 2015 में 'दृश्यम', 2016 में 'फितूर', 2017 में 'गोलमाल अगेन' और 2019 में 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों में अजय और तब्बू की जोड़ी ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था. इन सात फिल्मों में से अजय देवगन और तब्बू की कुल 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं थी. बता दें कि फिल्म दृश्यम पार्ट वन में 16 साल के लंबे अतराल के बाद अजय देवगन और तब्बू एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे. ऐसे में अब अपनी 8वीं फिल्म 'दृश्यम 2' को लेकर भी इन दोनों बॉलीवुड सुपरस्टार को काफी उम्मीदें जरूर होंगी.
अजय और तब्बू की 9वीं फिल्म होगी 'भोला'
अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की जोड़ी का सिलसिला फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) तक नहीं रुकेगा. इस फिल्म के बाद अजय और तब्बू फिल्म भोला (Bhola) में नजर आएंगे. अजय की फिल्म 'भोला' साउथ मूवी कैथी का हिंदी रीमेक है. फिल्म भोला की शूटिंग पूरी हो चुकी है और बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल मार्च के महीने में रिलीज होगी. खास बात ये है कि अजय देवगन और तब्बू की भोला 3डी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- 'उन लोगों को कसकर गले लगाएं'