मुंबई: पिछले कई महीनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाय की जांच कर रही है. इसी पहल में एनसीबी को कल रात एक जानकारी के आधार पर बांद्रा वेस्ट के एसवी रोड पर चांद मोहम्मद शेख नाम के शख्स को इंटरसेप्ट किया और उसकी स्कूटी से 10 लाख रुपये कीमत की 400 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया.
एनसीबी के अधिकारियों की माने तो चांद के इंटेरोगेशन के दौरान उन्हें एक सईद शेख नाम के ड्रग्स सप्लायर की जानकारी मिली जो कि महज 25 साल का है. चांद ने बताया कि सईद मीरारोड के क्राउन बिजनेस हॉटेल में छुपा हुआ है और वहां से अपना धंधा चला रहा है. जिसके बाद एनसीबी की एक टीम ने उस हॉटेल के उस कमरे में रेड की, जिसमें सईद छुपा हुआ था पर जबतक टीम वहां पहुंचती सईद भागने में कामयाब हो गया. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि उसी कमरे में उन्हें टॉलीवुड की अभिनेत्री मिली जिसकी उम्र महज 20 साल है.
एनसीबी को जांच के दौरान उस महिला अभिनेत्री के पास से कुछ मात्रा में एमडी ड्रग्स भी बरामद हुआ है. इसके बाद एनसीबी ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि चांद मुंबई के सांताक्रुज इलाके में रहता है और एक बड़े प्राइवेट कंपनी में काम करता था. 2020 के शुरुआत में उसने काम छोड़ दिया और ड्रग्स के धंधे में शामिल हो गया. एनसीबी की टीम लगातार सईद की तलाश में है और टॉलीवुड की अभिनेत्री से बरामद किए ड्रग्स और उस सप्लायर से उसके रिश्ते के बारे में पूछताछ कर रही है.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि चांद मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब इलाके में रहने वाले कई लोगों को ड्रग्स सप्लाय करता था, जिसमें से कई बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े लोग हैं. एनसीबी अब टॉलीवुड के कितने और लोग ड्रग्स से जुड़े हैं या ड्रग्स कंस्यूम करते हैं इसकी जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सामने आए कोरोना के 500 से कम मामले, रिकवरी दर अब तक की सबसे ज़्यादा