मुंबई: अभिनेत्री सपना पब्बी ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज किया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तलब किए जाने के बाद उन्होंने देश छोड़ दिया है. एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच कर रही है.


खबरे हैं कि पब्बी का नाम अभिनेता अर्जुन रामपाल की दोस्त गैब्रिएला के भाई एगिसिलाओस से पूछताछ के दौरान सामने आया था. एगिसिलाओस को एनसीबी ने हाल ही में गिरफ्तार किया था.


पब्बी ने इंस्टाग्राम में एक बयान में खबरों को खारिज किया और कहा कि वह अपने परिवार से मिलने लंदन गई हैं और संबंधित अधिकारियों को इस बात की जानकारी है.






पब्बी ने कहा,‘‘मैं मीडिया रिपोर्ट की उन अटकलों से दुखी हूं ,जिनमें कहा गया है कि मेरा पता नहीं हैं या मैं गायब हो गई हूं. मैं परिवार के साथ रहने के लिए लंदन आई हूं और मेरे वकीलों ने भारत में अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है और उन्हें मेरा पता ठिकाना अच्छे से मालूम है.’’


मॉडल रह चुकी पब्बी ने टेलीविजन सीरीज ‘24’ और ‘खामोशियां’ तथा ‘ड्राइव’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है.


यह भी पढ़ें:


दिल्ली में शुरू हुई नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत की शादी की रस्में, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें देखिए