Shahrukh Meets Aryan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की ऑर्थर जेल (Arthur Road Jail) में बंद अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने पहुंचे. शाहरुख खान आम नागरिक की तरह ही जेल के बाहर विजिटर लाइन में लगते हुए आर्यन से मिलने जेल में पहुंचे. 17 दिनों में ये पहली बार था जब शाहरुख खान, अपने बेटे से मिलने पहुंचे थे. ऐसे आखिर इतने दिनों तक बेटे से दूर रहने की वजह क्या थी?


रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान कोरोना गाइडलाइंस के नियमों के मुताबिक अब तक बेटे से नहीं मिल पा रहे थे. रूल्स के मुताबिक कोरोना गाइडलाइंस की वजह से किसी भी कैदी के परिजनों को मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी. हालांकि अब इस नियम में बदलाव किया गया है, जिसके बाद शाहरुख आर्यन से मिलने पहुंचे. बेटे से मिलने की बेताबी में शाहरुख खान तय समय के मुताबिक सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर ही ऑर्थर जेल पहुंच गए थे. इससे पहले वो वीडियो कॉल के जरिए ही आर्यन से बात कर पाए थे.



शाहरुख खान जब ऑर्थर रोड जेल पहुंचे, वहां मीडिया का भारी हूजूम था. इस दौरान मीडिया ने उसने कई सवाल भी करने की कोशिश की लेकिन शाहरुख ने किसी का जवाब नहीं दिया, बिना कुछ कहे वो अपने सुरक्षा घेरे के साथ सीधा अंदर चले गए. बताया जा रहा है कि शाहरुख और आर्यन खान की मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली.


बता दें कि आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर की रात को क्रूज के हिरासत में लिया था. जिसके बाद अगले दिन 3 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आर्यन खान का केस मशहूर वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहें हैं लेकिन तमाम दलीलों के बाद भी वो उन्हें जमानत दिलाने में नामकामयाब रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Aryan Khan Bail Plea Hearing: जमानत के लिए आर्यन खान ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख, आज हो सकती है सुनवाई