Radhika Apte Wedding: राधिका आप्टे (Radhika Apte) इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. बॉलीवुड में अपने इतने सालों के करियर में राधिका ने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लिया है. राधिका को ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन भी कहा जाता है. वह हर बार अपने किरदार से फैंस को चौंका कर रख देती हैं. राधिका जितनी पर्दे पर बोल्ड दिखाई देती हैं उससे कही ज्यादा बिंदास वो रियल लाइफ में. राधिका की शादी से जुड़े एक बेहद दिलचस्प किस्सा आज हम बताने जा रहे है. 


ब्रिटिशर से रचाई है शादी 
राधिका ने साल 2012 में ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थी. उन्होंने अपनी शादी के बारे में एक साल बाद खुलासा किया था. जी हां राधिका ने लाइमलाइट से दूर 2012 में शादी कर ली थी और 2013 में ऑफिशियली बताया था. राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पास शादी की कोई तस्वीर नहीं है.






तस्वीरें क्लिक करना भूल गए थे
राधिका ने इंडिया टुडे डॉट इन से खास बातचीत में बताया है कि जब मेरी और बेनेडिक्ट की 10 साल पहले शादी हुई थी, तब हम फोटोज क्लिक कराना ही भूल गए थे. हमारी डीआईवाई शादी हुई थी. हमने अपने दोस्तों को बुलाया था और खुद ही खाना बनाया था. हमने नॉर्दन इंग्लैंड में शादी और पार्टी की थी लेकिन कोई भी फोटो क्लिक नहीं की थी जबकि हमारे आधे से ज्यादा दोस्त फोटोग्राफर्स हैं. किसी ने भी कोई तस्वीर क्लिक नहीं की.






नशे में थी राधिका
राधिका ने आगे कहा कि हम सभी नशे में थे इसलिए हमारे पास शादी की कोई तस्वीर नहीं है जो कि अलग तरीके से अच्छा है. मेरे पति बहुत खराब हैं, वह एक भी तस्वीर क्लिक नहीं करवाते हैं लेकिन अब जब भी हम हॉलीडे पर जाते हैं तो कुछ तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश करते हैं.


ये भी पढ़ें: Actress Breastfeeding Pics: बच्चों को ब्रेस्टफीड कराते हुए हीरोइनों ने खोला मोबाइल का कैमरा, फिर ऐसी तस्वीरों हुई वायरल