Dua Lipa Concert: इंटरनेशनल सेंसेशन दुआ लीपा इन दिनों भारत में हैं. 30 नवंबर को दुआ लीपा मुंबई में जोमैटो फीडिंग इंडिया कंसर्ट में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आईं. पॉपस्टार ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस दौरान फिल्मी जगत की कई हस्तियां भी उनकी लाइव परफॉर्मेंस एंजॉय करने पहुंचीं.


मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में दुआ लीपा का म्यूजिक कंसर्ट हुआ. इस दौरान मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी पहुंचीं. उनकी गाड़ी से उनकी हल्की झलक देखने को मिली. वे ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दीं.






बेटी के साथ पहुंचीं नम्रता शिरोडकर

साउथ स्टार महेश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर भी दुआ लीपा के कंसर्ट में पहुंचे. ब्लैक कलर का कॉर्सेट पहने वे बेहद सिंपल और प्यारी दिख रही थीं. उनके साथ उनकी बेटी सितारा भी नजर आईं. ग्रे कलर की ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में सितारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों मां-बेटी ने इस दौरान पैपराजी को पोज भी दिए.

 





 

नेहा शर्मा और आयशा शर्मा ने भी अटेंड किया कंसर्ट

एक्ट्रेस नेहा शर्मा और आयशा शर्मा भी पॉपस्टार की लाइव परफॉर्मेंस देखने पहुंचे. डेनिम शॉर्ट्स के साथ जैकेट पहने नेहा काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. वहीं ब्लैक टॉप और जीन्स में आयशा भी काफी सुंदर लग रही थीं. 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम रणवीर शौरी भी दुआ लीपा के कंसर्ट में शामिल हुए. इस दौरान उनके बेटे भी उनके साथ नजर आए. 

 





दुआ लीपा की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं सुहाना खान

बता दें कि दुआ लीपा ने कंसर्ट में 'लेविटेटिंग X वो लड़की जो' मैशअप से शाहरुख खान का जादू भी बिखेरा. सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए इसपर खुशी भी जाहिर की.



 

दुआ लीपा का परफॉर्मेंस वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में एक्साइटमेंट और खुशी वाले इमोजी ऐड किए.

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 First Day Advance Booking: 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग शुरू, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 24 घंटे में छाप लिए इतने करोड़