दुबई: दुबई पुलिस ने भारतीय दूतावास को अभिनेत्री श्रीदेवी का शव सौंपने से जुड़ा पत्र दिया ताकि शव पर लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके. ये जानकारी भारतीय महावाणिज्य दूत ने दी है. हिंदी फिल्मों की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली 54 साल की अभिनेत्री की शनिवार को दुबई के एक होटल के कमरे में मौत हो गई थी. अदाकारा की मौत से उनका परिवार, दोस्त और देश-विदेश में उनके लाखों फैंस सदमे में हैं.


श्रीदेवी की मौत पर सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, ‘शराब नहीं पीती थीं, ये हत्या है’


बता दें कि आज श्रीदेवी के सौतेले बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर दुबई गए हैं. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दुबई पुलिस ने भारतीय सिनेमा की प्रमुख शख्सियत श्रीदेवी बोनी कपूर का पार्थिव शरीर सौंपने के लिए दूतावास और परिवार के लोगों को पत्र दे दिया ताकि वो शव पर लेप लगवाने का काम पूरा कर सकें.’’


श्रीदेवी एक पारिवारिक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई गई थीं और समारोह के बाद यहीं रूक गई थीं. उनके पति अपनी छोटी बेटी खुशी के साथ मुंबई लौट गए थे, लेकिन बाद में श्रीदेवी से मिलने के लिए फिर से दुबई आ गए थे.


ये भी पढ़ें:


श्रीदेवी की मौत पर एस बालाकृष्णन ने उठाए सवाल, ‘3 फीट की गहराई में कोई कैसे डूब सकता है’ 
नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’

मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह

SEE PICS: चेहरे पर मायूसी लिए अनिल कपूर के घर पहुंची सारा, जेनेलिया और संजय कपूर की बेटी शनाया

श्रीदेवी के निधन से सदमे में दीपिका और रणवीर, पहुंचे अनिल कपूर के घर, देखें तस्वीरें