कोरोना की दहशत के चलते एहतियातन आइसोलेशन में गए ये बॉलीवुड के सितारे
5. मल्लिका शेहरावत: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियातन खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर योग करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वह कोरोना से बचने के लिए संदेश देती दिख रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2. मलाइका अरोड़ा: सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी कोरोना से बचाव के लिए खुद को आइसोलेशन में रखा है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'लव इन द टाइम ऑफ कोरोना.' इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को कोरोना से खुद का बचाव करने को कहा. शेयर की गई तस्वीर में मलाइका के साथ उनका पालतू डॉगी कैस्पर भी दिख रहा है.
4. दिलीप कुमार: बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी पत्नी सायरा उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सायरा यह सुनिश्चित करती हैं कि उन्हें कोई संक्रमण न हो. इसलिए उन्हें पूरी तरह से आइसोलेशन पर रखा हुआ है. इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह भी कोरोना से बचने के लिए प्रयास करें.
6. दीपिका पादुकोण: कोरोना वायरस से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल ने भारतीय अभिनेत्रियों- दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को कोरोना से बचने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज दिया था. जिसे पुरा करते हुए दीपिका पादुकोण ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पुर्तगाल के नामी फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्विस टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर को इस सेफ हैंड्स चैलेंज के लिए नामांकित किया है.
7. अनुष्का शर्मा: सोशल मीडिया पर अनुष्का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने हाथों को साबून से धोते दिख रही हैं. इसके साथ ही वह लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अपने हाथों को साफ तरह धोने की बात कहते दिख रही हैं. अनुष्का का यह वीडियो विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल के सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान की मुहिम तहत सामने आया है.
3. अनूप जलोटा: भजन सम्राट अनूप जलोटा हाल ही में यूरोप के होलैंड, जर्मनी, लेस्टर और लंदन जैसे 4 शहरों में अपने शोज करने के बाद भारत लौटे हैं. यहां कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर उन्हें मिराज होटल में आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने होटल रूम से फोन कर खुद ही एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी दी है.
8. अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते देखा जा सकता है. कोरोना से बचाव के लिए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से एक वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना को फैलने से रोकने की जरूरी बातों को बताते दिख रहे हैं. वीडियो में अमिताभ को आंख, नाक और मुंह को छुने से मना करते देखे जा सकते हैं. उनका कहना है कि हाथों को साबुन की मदद से 20 सेंकड तक साफ से धोने से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.
1. आलिया भट्ट: कोरोना से बचाव के लिए ज्यादातर फिल्मी हस्तियां खुद को आइसोलेशन में रख रहे हैं. आलिया भट्ट ने भी सबसे दूरी बनाते हुए खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. इस दौरान वह अपना समय बिताने के लिए कैटन गेम खेल रही हैं. आलिया की बहन ने उनकी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -