Sridevi: बॉलीवुड की 'मिस हवा हवाई' यानी श्रीदेवी करोड़ों दिलों की मालकिन थीं. उनकी लोकप्रियता और लगातार हिट होने के कारण उन्हें बॉलीवुड में 'लेडी बच्चन' और 'फीमेल सुपरस्टार' जैसे उपनाम भी मिले. श्रीदेवी इकलौती एक्ट्रेस थीं जिन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला था. पॉपुलैरिटी के मामले में वो किसी स्टार से कम नहीं थीं. साउथ इंडियन फिल्मों, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में उन्होंने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है. श्रीदेवी के जीवन के बारे में बहुत कुछ कहा और सुना जाता है. उनसे जुड़ी एक ऐसी बात है, जिससे एक वक्त उनके फैन्स काफी परेशान हो गए थे.


कई बार बेहोश हो जाती थीं श्रीदेवी


दरअसल, श्रीदेवी कई बार सेट पर बेहोश हो जाती थीं. जिसके पीछे की वजह थी एक्ट्रेस की बीमारी, जिससे वो सालों से जूझ रही थीं. श्रीदेवी की इस बीमारी का जिक्र सत्यनार्थ नायक ने अपनी किताब में किया है. किताब के मुताबिक, पंकज पराशर (फिल्म 'चालबाज' के डायरेक्टर) और नागार्जुन ने कहा कि श्रीदेवी को ब्लड प्रेशर की समस्या थी, जिसकी वजह से वह काफी तनाव में रहती थीं.


ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते फिल्मों में काम करने के दौरान वह हमेशा बाथरूम में बेहोश हो जाती थीं. श्रीदेवी की भी मौत बाथटब में हुई थी, ठीक उसी तरह 2012 में एक सुपरस्टार की मौत हुई थी. मशहूर अमेरिकी गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन का निधन 11 फरवरी 2012 को हुआ था, उस दौरान वह 48 साल की थीं.


श्रीदेवी की एक्टिंग के हजारों फैंस


क्वीन ऑफ हार्ट्स में श्रीदेवी के बारे में लिखा गया है कि श्रीदेवी के नेचुरल लुक को तमिल दर्शकों ने पसंद किया और उनके ग्लैमरस लुक को हिंदी दर्शकों ने पसंद किया. 1983 से 1993 तक के समय को श्रीदेवी के करियर का स्वर्ण युग कहा जाता है, क्योंकि इस दौरान उनकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज होती रहीं. इससे उनका स्टारडम बढ़ गया. श्रीदेवी ने अपने करियर में चांदनी, सदमा, हिम्मतवाला, लाडला, चालबाज और मिस्टर इंडिया जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.