Dulhania 3: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया से खूब धमाल मचाया था. अब एक्टर दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की अगली इंस्टॉलमेंट में तीसरी बार दुल्हा बनने वाले हैं हालांकि इस बार उनकी दुल्हनिया आलिया भट्ट नहीं होंगी. दरअसल वरुण धवन की ‘बवाल’ एक्ट्रेस ने ‘दुल्हनियां 3’ से आलिया भट्ट को रिप्लेस कर दिया है.


वरुण धवन की नई दुल्हनिया बनेंगी जाह्नवी कपूर!
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ में स्क्रीन शेयर कर चुकीं जाह्नवी कपूर इस बार फ्रेंचाइजी की नई 'दुल्हनिया' होंगी. हालाँकि ये क्लियर नहीं हो पाया है कि आलिया हिट फ्रेंचाइजी में क्यों नहीं लौट रही हैं. हो सकता है कि डेट इश्यू की वजह से आलिया भट्ट ने दुल्हनिया 3 को ना कहा हो. अगर रिपोर्ट सच है, तो पिछले साल रिलीज हुई ‘बवाल’ के बाद वरुण और जाह्नवी कपूर एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगें.


दुल्हनिया 3’ को शशांक खेतान करेंगे डायरेक्ट
रिपोर्ट के मुताबिक शशांक खेतान ‘दुल्हनिया 3’ को डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट की मानें तो "दुल्हनिया 3 में एक अलग स्टोरी और किरदार होंगे और यह किसी भी तरह से पिछले पार्ट्स से कनेक्टेंज नहीं होगी. इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया की कहानी भी एक दूसरे से अलग थीं. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और अगले कुछ महीनों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी." हालांकि धर्मा प्रोडक्शंस और करण जौहर ने अभी तक रिपोर्ट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.


वरुण धवन और जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिलहाल एटली के साथ थेरी के रीमेक में बिजी हैं. इसके अलावा वे सामंथा रुथ प्रभु के साथ सिटाडेल इंडिया में नजर आएंगे. वहीं जाह्वी कपूर के पास सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्में हैं. उनके पास जूनियर एनटीआर के साथ देवारा भी. ये फिल्म  जाह्नवी की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म होगी.


ये भी पढ़ें: Sunflower Season 2: जल्द आ रहा है सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज Sunflower का दूसरा सीजन, अब होगा असली कातिल का खुलासा