'लोग कहते हैं मुझे नहीं करनी चाहिए फिल्में ..', नेगेटिव रिव्यू पर छलका Dulquer Salmaan का दर्द
Dulquer Salmaan On Negative Reviews: आर बाल्कि के निर्देशन में बनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'चुप' से एक बार फिर दर्शकों के बीच छाने को तैयार दुलकर सलमान ने अपने खिलाफ नेगेटिव रिव्यूज पर बात की है.
Dulquer Salmaan On Negative Reviews: इन दिनों साउथ के दमदार अभिनेताओं का बॉलीवुड में बोलबाला बढ़ता जा रहा है. इनमें एक दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) भी हैं, जो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चुप’ (Chup) को लेकर चर्चा में हैं. आर बाल्कि (R. Balki) इस फिल्म के निर्देशक हैं और दुलकर के साथ सनी देओल (Sunny Deol) भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो सस्पेंस से भरपूर है और 23 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
‘चुप’ की टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है. इस सिलसिले में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में दुलकर अपने खिलाफ नेगेटिव रिव्यूज पर खुलकर बात करते नजर आए हैं. हर इंडस्ट्री की तरह फिल्म इंडस्ट्री का भी वही हाल है. फिल्म चली तो स्टार नहीं चली तो बेकार टाइप. दुलकर को भी फिल्में नहीं चलने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. वह तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा बन चुके हैं.
इस तरह की कठोर बातें करते हैं लोग
नेगेटिव रिव्यूज के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह अक्सर अपने बारे में रिव्यूज में बकवास बातें पढ़ते रहे हैं. लोग तो यहां तक लिख चुके हैं कि उन्हें फिल्मों में काम करना छोड़ देना चाहिए. वह इसके लिए नहीं बने हैं. दुलकर के मुताबिक, ज्यादातर हमेशा एक जैसी बातें होती हैं कि उन्हें यहां (फिल्म इंडस्ट्री) नहीं होना चाहिए. यह सच में बहुत ही कठोर बातें हैं.
दुलकर ने साल 2018 में फिल्म ‘कारवां’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें इरफान खान, मिथिला पालकर, समीर सक्सेना और अमला अक्किनेनी जैसे कलाकार भी थे. वहीं वह साल 2019 में आई सोनम कपूर की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ का भी हिस्सा थे. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चुप’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
बाल्कि ने इस कारण 'चुप' में किया कास्ट
‘चुप’ (Chup) को आर बाल्कि (R. Balki) ने सिर्फ डायरेक्ट ही नहीं किया है, बल्कि वह इसके राइटर भी हैं. एक इंटरव्यू में बाल्कि ने बताया है कि आखिर उन्होंने अपनी फिल्म के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुलकर को ही क्यों चुना. बाल्कि के मुताबिक, दुलकर ना सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं, बाल्कि हिंदी भी बहुत अच्छा बोलते हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जूम पर दुलकर को स्क्रिप्ट सुनाई थी. उसके बाद कोचीन में मिले और सब कुछ फाइनल हो गया. बाल्कि को दुलकर के साथ कोई वर्कशॉप भी नहीं करना पड़ा. ‘चुप’ में दुलकर और सनी (Sunny Deol) के अलावा पूजा भट्ट-श्रिया धनवंतरी भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगी.
यह भी पढ़ें:-
Brahmastra की सफलता के बीच एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज़ में नजर आए Nagarjuna, लोगों बोले- कूल डूड