Stars Chidhood Viral Pic: बॉलीवुड में नए दौर की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो ना सिर्फ ग्लैमरस हैं बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए अपना करियर मजबूत कर चुकी हैं. सोशल मीडिया के थ्रोबैक कल्चर में एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर में ये बेबी गर्ल अपने पापा को बेहद क्यूट अंदाज में घूर रही है. क्या आप इस बॉलीवुड दिवा को पहचान सकते हैं.
कई एक्सपेरिमेंटल रोल कर चुकी है ये बच्ची
अगर आप अभी तक इस एक्ट्रेस को पहचान नहीं सके हैं तो आपको कुछ हिंट देते हैं, इस एक्ट्रेस ने ना सिर्फ एक्सपेरिमेंटल किरदार निभाए हैं बल्कि अपने फिगर और बॉडीलुक को भी किरदार के हिसाब से बदला है. अगर अब भी आप अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं तो आपको बता दें कि ये क्यूट सी बच्ची है, आज की ग्लैमर गर्ल भूमि पेडनेकर.
पहली फिल्म में ही एक्टिंग से जीता था दिल
फिल्म 'दम लगाके हइशा' में भूमि ने अपने किरदार को जस्टिफाई करने की खातिर ही कई किलो वजन बढ़ा लिया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की अच्छी खासी तारीफ हुई थी. इसके बाद भूमि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुंबई में जन्मी भूमि की उम्र 32 साल हो चुकी है और आज के दौर में वो सबसे फिट एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं.
एक्ट्रेस बनने से पहले भूमि किया ये काम
मुंबई के आरएसबी आर्या विद्या मंदिर से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने वाली भूमि ने हमेशा से ही अभिनय में करियर बनाने की ठानी थी. शुरुआती दौर में भूमि ने यश राज बैनर में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. यशराज बैनर की ही फिल्म दम लगाके हइशा से भूमि ने आयुष्मान खुराना के साथ करियर की शुरुआत की थी.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं भूमि
इस फिल्म में भूमि की एक्टिंग की ना सिर्फ तारीफ हुई बल्कि उन्हें एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स भी ऑफर हुए. ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘लस्ट स्टोरीज’ समेत तमाम फिल्मों के जरिए भूमि ने अपनी मल्टी डायमेंशनल एक्टिंग साबित की. वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ फिल्म द लेडी किलर में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने खोला अपने स्कूल का राज, इस सबजेक्ट में फेल हो थे दीपिका पादुकोण के पति