Boman Irani On Struggle: बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों में अपने अभियन का परचम लहरा चुके बोमन बहुत जल्द शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं. 


अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हुए बोमन ईरानी
हाल ही में जीस्ट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बोमन ईरानी अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. 47 के उम्र के एक्टर ने कहा कि उन्होंने आज भी इंडस्ट्री  में रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. 


डंकी' एक्टर ने कहा- 'आज भी रिजेक्ट होता हूं'
जी हां, बोमन ईरानी कहते हैं कि मैं आज भी अपने आर्ट के लिए स्ट्रगल कर रहा हूं. मैं हमेशा से कुछ यूनिक फिल्में करना चाहता हूं, इसलिए मुझे आए दिन कई सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. ऐसा नहीं होता है कि मैं जो भी लिखूं उसपर लोग फिल्म बना दें. मुझे तो ये भी एहसास हो जाता है कि मैं रिजेक्ट होने वाला हूं. आज की तारीख में भी मुझे रिजेक्शन को झेलना पड़ता.



14 साल तक की दुकादारी
वहीं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बोमन एक मीडिल क्लास दुकानदार थे. इस बिजनेस में उन्होंने  14 साल तक काम किया. एक्टर बताते हैं कि जब वह अपने दुकान पर बैठा करते थे तो उन्हें एक अजीब आदत थी. वह रोज आलू का घी स्मेल किया करते थे. 


इस दिन रिलीज होगी डंकी
'डंकी' की बात करें तो फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब डंकी के साथ धमाल मचाने के लिए के लिए तैयार हैं. 


ये भी पढ़ें: Video: छुट्टियों से लौटे बिपाशा-करण, बेटी को लेकर दिखीं प्रोटेक्टिव, पैपराजी से कहा- 'बेबी को थोड़ी बड़ी हो जाने दो...'