Dunki Advance Booking Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ की पहले दिन हुई बंपर एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही कर ली करोड़ों में कमाई, जानें- एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Dunki Advance Booking: शाहरुख खान की ‘डंकी’ सिनेमाघरों में गदर मचाने की तैयारी कर रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और प्री टिकट सेल में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
![Dunki Advance Booking Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ की पहले दिन हुई बंपर एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही कर ली करोड़ों में कमाई, जानें- एडवांस बुकिंग रिपोर्ट Dunki Advance Booking Day 1 Shah Rukh khan film crossed four crore on first day pre ticket sale sold more than 1 Lakh tickets Dunki Advance Booking Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ की पहले दिन हुई बंपर एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही कर ली करोड़ों में कमाई, जानें- एडवांस बुकिंग रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/3d70151060fe317c3cb22332c0d1e7821702864324163209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dunki Advance Booking Day 1: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हैं. बॉलीवड के किंग खान इस साल पठान और फिर जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं और अब वे साल के खत्म होने पर ‘डंकी’ से ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं. फैंस के बीच बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं अब शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' की एडवांस बुकिंग शनिवार शाम से शुरू हो गई और इसी के साथ 24 घंटों के भीतर 'डंकी' ने अच्छी खासी प्री टिकट सेल कर ली.
दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म प्रभास की 'सालारपार्ट 1: सीजफायर' के साथ क्लैश हो रही है और इन दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन नंबर्स को लेकर जबरदस्त कंप्टीश होने वाला है. चलिए यहां जानते हैं पहले दिन ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है.
‘डंकी’ की पहले दिन कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का क्रेज रिलीज से पहले ही फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की पूरी उम्मीद है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इसे टिकटों की भी पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ सेल हुई है. ‘डंकी’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने अपनी एडवांस बुकिंग के पहले दिन 1 लाख 44 हजार 186 टिकट सेल किए हैं.
- इसी के साथ पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ‘डंकी’ ने देशभर में 4.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘डंकी’ की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग की उम्मीद
यह तो बस शुरुआत है और फिल्म गुरुवार को रिलीज होने से पहले सोमवार-मंगलवार तक एडवांस बुकिंग में रफ्तार पकड़ लेगी. महामारी के बाद अब तक बॉक्स ऑफिस पर एक्शन फिल्मों का दबदबा रहा है और यह देखते हुए कि 'डंकी' एक सोशल-कॉमेडी फिल्म है, अगर यह लगभग 3 लाख से ज्यादा टिकट बेचने में सफल हो जाती है तो इसे बहुत ही अच्छा माना जाएगा. उम्मीद है कि अपनी रिलीज से पहले ‘डंकी’ एडवांस बुकिंग में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.
डंकी स्टार कास्ट
‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी एक दोस्त के ग्रुप के ईर्द-गिर्द घूमती है जो लंदन जाने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)