Dunki Advance Booking: शाहरुख खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज में अभी तीन दिन बाकी है और इस बीच स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. रिलीज से एक हफ्ते पहले ही 'डंकी' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई जिसमें शाहरुख खान की फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है.


राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' पहले दिन की एडवांस बुकिंग में अब तक 8 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'डंकी' ने अब तक 3,37,987 टिकट बेचे हैं और इसी के साथ एडवांस बुकिंग में 9.74 करोड़ रुपए कमा चुकी है. 






'सालार 'को टक्कर दे रही 'डंकी'
बता दें कि 'डंकी' के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार 'की भी एडवांस बुकिंग जारी है. जहां 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी तो वहीं 'सालार '22 दिसंबर को रिलीज होनी है. ऐसे में दोनों फिल्में एडवांस बुकिंग में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. जहां 'डंकी' ने अब तक 9.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है तो वहीं 'सालार' 9.41 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.


'डंकी' की स्टारकास्ट
'डंकी' के बारे में बात करें तो फिल्म चार लोगों की कहानी है जो चोर रास्ते से विदेश का रुख करते हैं. इस दौरान उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू की केमिस्ट्री दिखाई गई है. इसके अलावा विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: कड़कड़ाती ठंड में शर्टलेस होकर रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने की शूटिंग, 'एनिमल' एक्टर ने किया खुलासा, कहा- 'हम कपड़ों में कांप रहे थे'