Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेट फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. अपनी एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक 4,68,384 टिकट बेचे हैं और 13.05 करोड़ रुपए की कमाई भी कर ली है. अब फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही घंटे बचे हैं और इस बीच फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'डंकी' पहले दिन 32-35 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है. बता दें कि ये कलेक्शन सनी देओल की 'गदर 2' के ओपनिंग कलेक्शन से काफी कम होगा. 'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी जिसने अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड के साथ क्लैश के बावजूद 40.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.


क्या कहते हैं ट्रेड गुरू कोमल नाहटा?
वहीं ट्रेड गुरु कोमल नाहटा ने कहा, 'एडवांस बुकिंग अच्छी है, बकाया नहीं, और यह हैरानी की बात नहीं है. क्योंकि यह पठान, जवान, 'गदर 2' या एनिमल जैसी एक्शन फिल्म नहीं है. एक्शन फिल्में होती हैं जिन्हें सबसे बड़ी ओपनिंग और सबसे अच्छी एडवांस बुकिंग मिलती है. इसलिए, मैं हैरान नहीं हूं. लोग कह रहे हैं 'एडवांस खास नहीं है' लेकिन खास होने भी नहीं वाली थी. मेरी भविष्यवाणी 30 से 35 करोड़ है.'


वर्किंग डे पर रिलीज हो रही फिल्म
मेकर और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट, गिरीश जौहर के मुताबिक भी 'डंकी' पहले दिन लगभग 30-35 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी. उन्होंने कहा- 'हमें यह याद रखने की जरूरत है कि यह गुरुवार को वर्किंग डे वाली रिलीज है. इसलिए 'डंकी' के लिए ऐसी ओपनिंग शानदार होगी.'


दर्शकों को फिल्म में काफी उम्मीद
बता दें कि 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. ये पहली बार है जब डायरेक्टर और शाहरुख खान ने एक साथ काम किया है. ऐसे में दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.


ये भी पढ़ें: ''डंकी'' ने खत्म कर दिया 'एनिमल' का 'खूनी' खेल, थिएटर से गायब हो गई रणबीर कपूर की फिल्म!