Dunki Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने इस साल अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' दीं. इसके बाद अब हाल ही में किंग खान की तीसरी फिल्म 'डंकी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पठान और जवान जहां एक्शन से भरपूर फिल्में थीं. तो वहीं 'डंकी' कॉमेडी और इमोशन से भरी हुई है. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा था. लेकिन जैसे ही 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा 'डंकी' की कमाई में इसका असर देखने को मिला. चलिए जानते हैं फिल्म ने 10वें दिन कितना कारोबार किया है?


10 वें दिन बढ़ी 'डंकी' की कमाई
शाहरुख खान की 'डंकी' रिलीज के एक दिन बाद से ही प्रभास की 'सालार' से मुकाबला कर रही है. डंकी उतना कारोबार नहीं कर पाई है जितने की उम्मीद की जा रही थी. फिल्म की कमाई भले ही सालार से कम हो लेकिन शाहरुख की फिल्म को क्रिटक्स और दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की कहानी फैंस को दिल छूने वाली लगी है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो, इसने ओपनिंग डे पर 29.2 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते 160.22 का कलेक्शन कर लिया था. वहीं अब इसके 10वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जो 9वें दिन के मुकाबले कुछ बढ़ा है. 



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने रिलीज के 10वें दिन 9.25 का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ फिल्म का 10वें दिन तक का कुल कलेक्शन 176.47 रुपये हो गया है.

  • वर्ल्डवाइड की बात करें तो, 'डंकी' ने दुनियाभर में 340.10 करोड़ का कारोबार कर लिया है.


डंकी की शानदार स्टारकास्ट
बता दें कि, कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी दिखाई है जो अपने सपने पूरे करने के लिए गलत तरीके से विदेश जाते हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नु, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर मुख्य किरदारों में हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर सालार का जलवा बरकरार, 9वें दिन प्रभास की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन