Dunki Box Office Collection Day 10: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म 21 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी. 'डंकी' को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. 10 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी धमाकेदार कमाई कर रही है. जहां भारत में फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए तैयार है तो वही दुनियाभर में भी 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'डंकी' ने नवें दिन 7.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं अब 10वें दिन की शुरुआती रिपोर्ट सामने आ गई है. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे शनिवार को अब तक (शाम 6 बजे तक) 9.25 करोड़ रुपए कमा लिए है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' का कुल कलेक्शन 176.47 करोड़ रुपए हो गया है.
'डंकी' के 10 दिनों का कलेक्शन
Day 1 | ₹ 29.2 करोड़ |
Day 2 | ₹ 20.12 करोड़ |
Day 3 | ₹ 25.61 करोड़ |
Day 4 | ₹ 30.7 करोड़ |
Day 5 | ₹ 24.32 करोड़ |
Day 6 | ₹ 11.56 करोड़ |
Day 7 | ₹ 10.5 करोड़ |
Day 8 | ₹ 8.21 करोड़ |
Day 9 | ₹ 7.25 करोड़ |
Day 10 | ₹ 9.25 करोड़ |
कुल | ₹ 176.47 करोड़ |
वर्ल्डवाइड भी 'डंकी' का धांसू कलेक्शन
'डंकी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 340.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 'डंकी' शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म है और पिछली दो फिल्मों जवान और पठान की तरह इसने भी दुनियाभर में खूब नोट बटोरे हैं. फिल्म का ये कलेक्शन तब है जब पर्दे पर 'डंकी' के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' भी क्लैश कर गई है.
'सालार' का कलेक्शन
'सालार' की बात करें तो इसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'डंकी' के आगे अच्छी कमाई कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' ने अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.