Dunki Box Office Collection Day 12: नए साल पर भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापेगी 'डंकी'! जानें 200 करोड़ क्लब से कितनी दूर है शाहरुख खान की फिल्म
Dunki Box Office Collection Day 12: 'डंकी' को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है.
![Dunki Box Office Collection Day 12: नए साल पर भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापेगी 'डंकी'! जानें 200 करोड़ क्लब से कितनी दूर है शाहरुख खान की फिल्म Dunki Box Office Collection Day 12 shah rukh khan film india net collection on new year second monday Dunki Box Office Collection Day 12: नए साल पर भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापेगी 'डंकी'! जानें 200 करोड़ क्लब से कितनी दूर है शाहरुख खान की फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/9605e86d6fdeb2b5a4adb93a3254ad5a1704104927991646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dunki Box Office Collection Day 12: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. फिल्म पिछले साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए अब 12 दिन हो गए हैं और इन 12 दिनों में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब आ पहुंची है. कहा जा रहा था कि प्रभास की फिल्म सालार के आगे 'डंकी' साइडलाइन हो जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और शाहरुख की फिल्म ठीक-ठाक कमा रही है.
दूसरे वीकेंड पर 'डंकी' के केलक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जहां 10वें दिन (शनिवार) को फिल्म ने 9 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं 11वें दिन (रविवार) को 11.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब नए साल के मौके पर भी लोग फिल्म देखने जा रहे हैं और फिल्म ने अब तक 9.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' का कुल कलेक्शन 196.97 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 29.2 करोड़ |
Day 2 | ₹ 20.12 करोड़ |
Day 3 | ₹ 25.61 करोड़ |
Day 4 | ₹ 30.7 करोड़ |
Day 5 | ₹ 24.32 करोड़ |
Day 6 | ₹ 11.56 करोड़ |
Day 7 | ₹ 10.5 करोड़ |
Day 8 | ₹ 8.21 करोड़ |
Day 9 | ₹ 7.25 करोड़ |
Day 10 | ₹ 9 करोड़ |
Day 11 | 11.5 करोड़ |
Day 12 | 9.25 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 196.97 करोड़ |
'डंकी': डायरेक्टर और स्टारकास्ट
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो जहां शाहरुख खान लीड रोल में दिखाई दिए हैं तो वहीं विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी का भी 'डंकी' में अहम रोल है.
View this post on Instagram
बता दें कि 'डंकी' चार दोस्तों की कहानी बताती है जो विदेश जाना चाहते हैं. हालांकि ना तो उनके पास पासपोर्ट है और ना वीजा है. ऐसे में वे चोर रास्ते से अपने ख्वाब को पूरा करने निकल पड़ते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)