Dunki Box Office Collection Day 14 Worldwide: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर रही है. फिल्म हर रोज न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में फिल्म करोड़ों का कारोबार कर रही है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ये इमोशनल ड्रामा फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और दर्शक इसपर अपनी भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. साल 2023 में रिलीज हुई ये शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है और पिछली दो फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है.
'डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के 14 दिनों के अंदर फिल्म ने दुनियाभर में कुल 417.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का बैनर शेयर करते हुए लिखा- 'हर मोड़ पर मिलता गया आपका प्यार, इसीलिए हम इतनी दूर तक आ गए.'
'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'डंकी'!
बता दें कि दुनियाभर में 400 करोड़ की क्लब का हिस्सा बनने वाली 'डंकी' चौथी फिल्म है. इससे पहले 'जवान', 'पठान' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' तीन फिल्में 400 करोड़ क्लब में जगह बना चुकी है. वहीं 'डंकी' अब 'चेन्नई एक्सप्रेस' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पार करने के बेहद करीब पहुंच गई है. गौरतलब है कि साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने वर्ल्डवाइड 423 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं 'डंकी' 417.10 करोड़ के कलेक्शन के साथ ये आंकड़ा पार करने के करीब पहुंच गई है.
देशभर में 200 करोड़ के पार हुई 'डंकी'
वर्ल्डवाइड के अलावा 'डंकी' के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दो हफ्तों में 203.87 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. देशभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 'डंकी' शाहरुख खान की पांचवीं फिल्म है.
ये भी पढ़ें: 'मैरी क्रिसमस' का दूसरा गाना 'नजर तेरी तूफान' हुआ रिलीज, विजय संग रोमांटिक हुईं कैटरीना कैफ, दिल जीत लेगी केमिस्ट्री