Dunki Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान की डंकी थिएटर्स में लगी हुई है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. मूवी का प्रभास की फिल्म सालार से क्लैश देखने को मिला. उसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि, अब धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है.
कितनी हुई फिल्म की कमाई?
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 17वें दिन सभी भाषाओं में 3.50 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 211 करोड़ के आसपास हो गया है. हालांकि, फिल्म के कलेक्शन को लेकर अभी तक ऑफिशियल आंकड़े नहीं आए हैं.
वर्ल्डवाइड कमाई हुई शानदार
बता दें कि डंकी ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई की है. फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के पार हो चुका है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी जैसे स्टार्स हैं. तापसी और शाहरुख खान की जोड़ी को भी फैंस ने पसंद किया है. विक्की कौशल की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी.
जवान और पठान ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई
मालूम हो कि शाहरुख खान के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है. उनकी फिल्मों को फैंस ने जबरदस रिस्पॉन्स दिया. शाहरुख की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुईं. उनकी फिल्म पठान और जवान को भी फैंस ने शानदार रिस्पॉन्स मिला. डंकी को भी फैंस ने प्यार दिया. जवान का लाइफ टाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ है. वहीं पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 रहा.
बता दें कि डंकी के साथ सालार का क्लैश हुआ है. सालार लगातार कमाई कर रही है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं. प्रभास के फैंस के लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है. फिल्म ने 16 दिनों में तकरीबन 387 करोड़ की कमाई की है. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 OTT Release: आ गया है टाइगर...सलमान खान की टाइगर 3 ओटीटी पर हुई स्ट्रीम, जानें कहां देख सकते हैं मूवी