Dunki Box Office Collection Day 2: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'डंकी' ने पहले दिन 30 करोड़ कमाकर शानदार ओपनिंग भी की. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म के रिलीज के अगले दिन ही साउथ सुपरस्टार प्रभास की सालार भी थिएटर्स में रिलीज हो गई है. हालांकि सालार के आगे भी 'डंकी' दूसरे दिन करोड़ों कमाने में कामयाब होने वाली है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'डंकी' ने रिलीज के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 9.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं अब दूसरे दिन के कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 11.7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म के दो दिनों का टोटल कलेक्शन 41.7 करोड़ रुपए हो गया है.
'डंकी' के दो दिनों का कलेक्शन
Day 1 | ₹ 30 करोड़ |
Day 2 | ₹ 11.7 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 41.7 करोड़ |
सालार की रिलीज का 'डंकी' पर असर
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' जहां 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी तो वहीं 22 दिसंबर को सालार रिलीज हो गई. ऐसे में दूसरे दिन 'डंकी' के कलेक्शन पर सालार का असर देखने को मिल सकता है. प्रभास स्टारर सालार ने एडवांस बुकिंग में भी 'डंकी' को मात दे दी थी. वहीं अब रिलीज के बाद भी दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.
'डंकी' की कहानी
'डंकी' चार दोस्तों की कहानी बयां करती है जो विदेश जाने का ख्वाब देखते हैं. वीजा और पासपोर्ट न होने के चलते ये चोर दरवाजे से विदेश निकल पड़ते हैं. इसके बाद उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू अहम किरदार में दिखाई दिए हैंय