Dunki Box Office Collection Day 20: सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर और राजकुमार हिरानी निर्देशित, कॉमेडी ड्रामा ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है. हालांकि इस फिल्म को प्रभास की ‘सालार’ से टकराव के चलते काफी खामियाजा भी भुगतना पड़ा है और ये उतनी कमाई नहीं कर पाई है जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी.वहीं तीसरे हफ्ते में ‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल भी खत्म होता नजर आ रहा है. चलिए यहां जानते हैं शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘डंकी’ ने रिलीज के 20वें दिन कितनी कमाई की है?
‘डंकी’ को रिलीज के बाद दर्शको से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसने प्रभास की 'सालार' से क्लैश के बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में ‘डंकी’ की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है.
फिल्म के कारोबार की बात करें तो 29.2 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘डंकी’ ने पहले हफ्ते 160 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में 46.25 करोड़ की कमाई की है. वहीं रिलीज के तीसरे हफ्ते के थर्ड फ्राइडे को फिल्म ने 2.25 करोड़, तीसरे शनिवार 3.5 करोड़, तीसरे रविवार 4.25 करोड़ और तीसरे सोमवार 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के तीसरे मंगलवार को 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘डंकी’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 219.27 करोड़ रुपये हो गई है.
‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन?
शाहरुख खान की ‘डंकी’ को दुनियाभर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई में हर दिन करोड़ों का इजाफा हो रहा है. ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इसने 19 दिनों में दुनियाभर में 447.70 करोड की कमाई कर ली है. वहीं 20वें दिन फिल्म के 450 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.
‘टाइगर 3’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को तोड़ पाएगी ‘डंकी’?
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'चेन्नई एक्सप्रेस' को मात देने से कुछ ही कदम दूर है. दरअसल चेन्नई एक्सप्रेस ने भारत में 227 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 445 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म (422 करोड़ रुपये) को मात दे दी है.
वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म अब सलमान खान की 'टाइगर 3' के कलेक्शन को पीछे छोड़ने की ओर बढ़ रही है. सलमान खान की एक्शन फ्रैंचाइज़ का तीसरा भाग दिवाली पर रिलीज़ किया गया था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 464 करोड़ रुपये है.