Dunki Box Office Collection Day 23: राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब जल्द ही एक महीना पूरा होने वाला है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने दर्शकों को एंटरटेन तो किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पा रही है, जो उनकी पिछली फिल्मों ने कर दिखाया.


बॉक्स ऑफिस पर डंकी की हालत हुई पस्त
वहीं अब इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 23 दिन बाद कितना बिजनेस किया है....


लाखों में सिमटी 23वें दिन की कमाई
'जवान' और 'पठान' के बाद फैंस को किंग खान की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. हांलाकि, डंकी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकाम रही. इसकी एक वजह प्रभास की सालार भी है. कमाई के मामले में सालार डंकी से कई आग है. वहीं ओपनिंग डे पर 29.2 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'डंकी' के कलेक्शन में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है. ऐसे में अब डंकी के 23वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है...



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के 23वें दिन पर महज 55 लाख रुपयेृ ही कमा पाई. 

  • इसी के साथ ‘डंकी’ की 23 दिनों की कुल कमाई अब 222.42 करोड़ रुपये हो गई है.


डंकी’ ने दुनियाभर में कितनी कर ली कमाई?
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई हो लेकिन दुनिया भर में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुताबिक 'डंकी' ने अब तक दुनियाभर में 454.90 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिल कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने 22वें दिन सिर्फ 2.03 करोड़ की कमाई की. 



क्या है 'डंकी' फिल्म की कहानी?
21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और तापसी पन्नू ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो लंदन जाने चाहते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग पैसे कमाने के चक्कर में गैरकानूनी तरीके से विदेश में एंट्री करते हैं. उनके पास ना वीजा होता है और ना ही पासपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Release Date: 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी प्रभास-दीपिका पादुकोण की फिल्म