Dunki Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड और तीसरे फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है. जिस तरह फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा था उससे यही लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने वाली है. 'डंकी' को लेकर उम्मीदें थीं कि फिल्म शाहरुख खान की साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट होगी, हालांकि अब कलेक्शन देखकर लग रहा है कि मेकर्स के अरमानों पर पानी फिर गया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'डंकी' ने पहले दिन 29.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 20.12 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 25.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 31.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 106.43 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 29.2 करोड़
Day 2  ₹ 20.12 करोड़ 
Day 3 ₹ 25.61 करोड़ 
Day 4 ₹ 31.50 करोड़  
कुल ₹ 106.43 करोड़

'डंकी' पर हुआ 'सालार' का असर
बता दें कि 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी वहीं 'सालार' ने 22 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दी थी. 'सालार' की रिलीज ने 'डंकी' का खेल बिगाड़ दिया है और ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर हुआ है. जहां 'डंकी' ने संडे को अब तक 31.50 करोड़ कमा लिए हैं तो वहीं 'सालार' ने दोगुनी, 61.00  करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड भी 'डंकी' के मुकाबले 'सालार' का दबदबा दिखाई दे रहा है.

'डंकी': बजट और कास्ट
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' 85 करोड़ की लागत से बनी है. फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी का अहम किरदार है.

ये भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 2: संडे को 'सालार' की होगी चांदी! तीसरे दिन ही 200 करोड़ के क्लब का हिस्सा बनेगी प्रभास की फिल्म