Dunki Box Office Collection Day 6: 'सालार' के तूफान के आगे भी जारी 'डंकी' का जादू! वर्किंग डे पर भी होगी अच्छी कमाई, जानें अब तक किया कितना कलेक्शन
Dunki Box Office Collection Day 6: 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अगले दिन सालार ने थिएटर्स पर दस्तक दे दी. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हो गया जिसका खामियाजा 'डंकी' को भुगतना पड़ रहा है.
![Dunki Box Office Collection Day 6: 'सालार' के तूफान के आगे भी जारी 'डंकी' का जादू! वर्किंग डे पर भी होगी अच्छी कमाई, जानें अब तक किया कितना कलेक्शन Dunki Box Office Collection Day 6 shah rukh khan film india net collection sixth day tuesday Dunki Box Office Collection Day 6: 'सालार' के तूफान के आगे भी जारी 'डंकी' का जादू! वर्किंग डे पर भी होगी अच्छी कमाई, जानें अब तक किया कितना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/60177c5a64ae5cc427e6dd409bd3489e1703600571599646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dunki Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म हर रोज करोड़ों कमा रही है. पठान और जवान के बाद ये किगं खान की साल की तीसरी फिल्म है. ऐसे में मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि 'सालार' की रिलीज ने 'डंकी' पर असर डाला है. दरअसल 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स पर रिलीज हुई थी और 22 दिसंबर को 'सालार' ने थिएटर्स पर दस्तक दे दी. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हो गया जिसका खामियाजा 'डंकी' को भुगतना पड़ रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट मुताबिक 'डंकी' ने पहले दिन 29.2 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 20.12 करोड़ और तीसरे दिन 25.61 करोड़ रुपए की कमाई की. चौथे दिन भी फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रहा और पांचवें दिन 46.3 करोड़ रुपए कमा लिए. अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 10.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 140.20 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 29.2 करोड़ |
Day 2 | ₹ 20.12 करोड़ |
Day 3 | ₹ 25.61 करोड़ |
Day 4 | ₹ 31.5 करोड़ |
Day 5 | ₹ 46.3 करोड़ |
Day 6 | ₹ 10.25 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 140.20 करोड़ |
कास्ट, डायरेक्टर, कहानी और बजट
'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म चार दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाने का ख्वाब देखते हैं. लेकिन पासपोर्ट और वीजा न होने के चलते वे चोर रास्ते से विदेश के लिए निकल पड़ते हैं.
View this post on Instagram
फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं और उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार में दिखाई दिए हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपए है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)