Dunki Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और तब से यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस साल 'पठान' और 'जवान' के बाद यह शाहरुख की तीसरी फिल्म है. हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर प्रभास स्टारर सालार से क्लैश का सामना करना पड़ रहा है और इसी वजह से किंग खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘डंकी’ ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ की कमाई की?
शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ को दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिले हैं बावजूद इसके ये फिल्म उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है जितना किंग खान की पिछली रिलीज फिल्मों पठान और जवान ने किया था. ‘डंकी’ ने पहले दिन 29.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो उनकी पिछली फिल्मों 'पठान' (55 करोड़) और 'जवान' (65 करोड़) से कम है. वहीं प्रभास की सालार भी ‘डंकी’ को कड़ी टक्कर दे रही है और इस वजह से भी ये शाहरुख खान की फिल्म शानदार कलेक्शन नहीं कर पा रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 20.12, तीसरे दिन 25.61, चौथे दिन 30.7 और पांचवें दिन 24.32 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के छठे दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘डंकी’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 140.20 करोड़ रुपये हो गया है.
‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई
‘डंकी’ की घरेलू बाजार में कमाई की रफ्तार धीमी है. वहीं वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म को प्रभास की सालार के तूफान का सामना करना पड़ रहा है. ‘डंकी’ की चार दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा साझा किए गए आंकड़े काफी अलग हैं, गौरी खान की बॉलीवुड प्रोडक्शन कंपनी के अनुसार, फिल्म ने चार दिनों के बाद दुनिया भर में 256.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
डंकी स्टार कास्ट
बता दें कि ‘डंकी’ का डायरेक्शन 3 इडियट्स, संजू, मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट कर चुके राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल ने अहम भूमिका निभाई है.