Dunki Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब हर रोज घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही है. 7 दिनों के कारेबार के साथ भारत में फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर है. वर्ल्डवाइड भी शाहरुख खान की 'डंकी' छा गई है और दुनियाभर में 300 करोड़ के करीब आ गई है.                                      

  

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें छठे दिन 'डंकी' का कलेक्शन थोड़ा कम रहा और फिल्म सिर्फ 10 करोड़ में सिमट गई. वहीं अब सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 9.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ 'डंकी' का टोटल कलेक्शन 145.56 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 29.2 करोड़
Day 2  ₹ 20.12 करोड़ 
Day 3 ₹ 25.61 करोड़ 
Day 4 ₹ 31.5 करोड़  
Day 5 ₹ 46.3 करोड़  
Day 6 ₹ 10 करोड़
Day 7 ₹ 9.75 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹  151.26 करोड़

'डंकी' का अब तक का कलेक्शन
'डंकी' ने पहले दिन 29.2 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. रिलीज के अगले दिन ही सालार पर्दे पर आ गई इसके बावजूद फिल्म ने 20.12 करोड़ रुपए कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 25.61 करोड़, चौथे दिन 30.7 करोड़ और पांचवें दिन 24.32 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब हफ्तेभर के कलेक्शन के साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा कमा लिया है.

फैंस को पसंद आई शाहरुख-तापसी की केमिस्ट्री
'डंकी' की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों का दिल जीत रही है. कॉमेडी, ड्रामा और इमेशन्स से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख खान और तापसी के अलावा विक्की कौशल का भी खास किरदार है.

ये भी पढ़ें: ''डंकी'' का चौथा गाना 'मैं तेरा रस्ता देखूंगा' हुआ रिलीज, शाहरुख खान ने किया शेयर, कहा- 'ये मेलोडी दिल के हर कोने तक पहुंचती है...'