Dunki Box Office Collection Day 8 Worldwide: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) के आगे ये फिल्म टिकी हुई है और हर दिन करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी शाहरुक खान की फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. अब इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
दुनियाभर में 'डंकी' ने कर ली इतने करोड़ की कमाई
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'डंकी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए गए हैं. इसके मुताबिक, 'डंकी' ने 8 दिनों में दुनियाभर में 323.77 करोड़ रुपये का बिजेनस कर लिया है. वहीं, सात दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 305 करोड़ रुपये था.
भारत में भी 'डंकी' का टोटल कलेक्शन
भारत में भी शाहरुख खान की 'डंकी' जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 7. 29 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब तक मूवी का टोटल बिजनेस 168.3 करोड़ रुपये हो चुका है. शाहरुख खान की मूवी धीरे-धीरे 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. 'जवान' और 'पठान' के बाद 'डंकी' शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज हुई है.
राजकुमार हिरानी संग पहली बार किया काम
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. मूवी का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर राजुकमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने किया है. इससे पहले वह 'संजू', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की ये पहली फिल्म है. 'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी ने अहम भूमिका निभाई है.