Dunki Box Office Collection Day 9: प्रभास की 'सालार' के आगे दम तोड़ रही शाहरुख की 'डंकी', रिलीज के 9वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. हालांकि डंकी की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है.
![Dunki Box Office Collection Day 9: प्रभास की 'सालार' के आगे दम तोड़ रही शाहरुख की 'डंकी', रिलीज के 9वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन Dunki Box Office Collection Day 9 Shah Rukh Khan Film Nineth Day Second Friday Collection Amid Salaar Dunki Box Office Collection Day 9: प्रभास की 'सालार' के आगे दम तोड़ रही शाहरुख की 'डंकी', रिलीज के 9वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/52a714a331ed5011e35514ff89d63b551703867240487209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dunki Box Office Collection Day 9: शाहरुख खान ने साल 2023 में दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ दी. वहीं अब किंग खान की साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फैमिली कॉमेडी ड्रामा ये फिल्म फुल ऑफ इमोशन भी है. इसकी कहानी से लोग कनेक्ट कर रहे हैं और इसी के साथ इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. हालांकि इस फिल्म को प्रभास स्टारर सालार से कड़ा मुकाबला भी करना पड़ रहा है और इसी वजह से शाहरुख खान की ‘डंकी’ का कारोबार उतना नहीं है जितने की उम्मीद की जा रही थी. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के नौवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘डंकी’ ने रिलीज के 9वें दिन कितनी कमाई की?
बॉलीवुड के बादशाह की ‘डंकी’ ने थिएटर्स में माहौल जमाया हुआ है. फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं लेकिन दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की इमोशनल कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई है साथ ही ये फिल्म एक मैसेज भी देती है. इसी के साथ इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखन के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. फिल्म की डे वाइड कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30.7 करोड़, पांचवें दिन 24.32 करोड़, छठे दिन 11.56 करोड़, सातवें दिन 10.5 करोड़ और आठवें दिन 8.21 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘डंकी’ की पहले हफ्ते की कुल कमाई 160.22 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे शुक्रवार यानी 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के 9वें दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘डंकी’ की 9दिनों की कुल कमाई अब 167.47 करोड़ रुपये हो गई है.
‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस मीटर देश में ही नहीं बढ़ रहा बल्कि दुनियाभर की टिकट खिड़की पर भी इसके कलेक्शन में हर दिन इजाफा हो रहा है. वहीं रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 323.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं न्यू ईयर वेकेशन पर दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद है.
View this post on Instagram
‘डंकी’ स्टार कास्ट
‘डंकी’ को सुपरहिट डायरेक्टर राजुकमार हिरानी ने निर्देशित किया है. वे इससे पहले 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं. वहीं अब उन्होंने शाहरुख खान को लीड रोल में लेकर डंकी बनाई है. फिल्म में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और विक्रांत कोचर ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें: -विजयकांत के Funeral में Thalapathy Vijay पर हुआ हमला, एक्टर पर फेंकी गई चप्पल, Shocking वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)