Dunki: शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म डंकी की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे देखन के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ नजर आ रही है. इन सबके बीच बुधवार को सुपरस्टार शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा था जिसमें एक फैन ने


डंकी के पहले दिन के कलेक्शन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की ऑक्शन प्राइस के बीच अंतर पर एक दिलचस्प सवाल पूछा था. इसका किंग खान ने मजेदार जवाब दिया.


डंकी के डे 1कलेक्शन और मिचेल स्टार्क की ऑक्शन प्राइस में कितना अंतर
आस्क एसआरके सेशन के दौरान, एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा था, "डंकी की पहले दिन की कमाई और मिशेल स्टार्क की नीलामी कीमत में कितना अंतर होगा? " इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, ये क्यूं सवाल है भाई. चलो एंड चीज वाला. डंकी में आएगा वहां तो गया है बस!! हा हा.”


बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, इसके कुछ ही घंटों बाद उनके कप्तान पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) द्वारा लाए जाने के बाद 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और इसी के साथ मंगलवार को दुबई में नीलामी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास मे वे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.


 






डंकी में कईं कलाकार है
डंकी में कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे असाधारण प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने रंगीन किरदार निभाए हैं. ये फिल्म JIO स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरफिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है. अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने इसे लिखा है. बता दें कि डंकी चार दोस्तों और विदेशी तटों तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली कहानी है, यह उनके सपनों को सच करने के लिए शुरू होने वाली कठिन लेकिन जीवन बदलने वाली जर्नी को दर्शाता है.  


ये भी पढ़ें- Dunki First Review Out: 'डंकी' का पहला रिव्यू आउट, शाहरुख खान की फिल्म को हिंदी सिनेमा का 'मास्टरपीस' बता रहे फैंस