Dunki Drop 5: 'डंकी' का तीसरा गाना 'ओ माही' हुआ रिलीज, तापसी पन्नू के प्यार में खोए दिखे शाहरुख खान! बोले- 'लो मैं कयामत तक हुआ तेरा...'
Dunki Drop 5: 'डंकी' के तीसरे गाने ओ माही में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की शानदार केमिस्ट्री दिखाई दी है. गाना अरिजीत सिंह की आवाज और इरशाद कामिल के दिल छूने वाले लीरिक्स के साथ एक म्यूजिकल ट्रीट है.
![Dunki Drop 5: 'डंकी' का तीसरा गाना 'ओ माही' हुआ रिलीज, तापसी पन्नू के प्यार में खोए दिखे शाहरुख खान! बोले- 'लो मैं कयामत तक हुआ तेरा...' Dunki drop 5 third song o maahi release shah rukh khan tapsee pannu chemistry wins heart arijit singh Dunki Drop 5: 'डंकी' का तीसरा गाना 'ओ माही' हुआ रिलीज, तापसी पन्नू के प्यार में खोए दिखे शाहरुख खान! बोले- 'लो मैं कयामत तक हुआ तेरा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/a5727944ea46771d80a58a9d4f4669181702298480993646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dunki Drop 5: 'डंकी' ड्रॉप 4-ट्रेलर की रिलीज के बाद दर्शकों को आखिरकार राजकुमार हिरानी की बनाई गई एक प्यारी दुनिया की झलक देखने को मिली है. ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और यह ट्रेलर 24 घंटों में हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर में से एक बन गया. अब फिल्म रिलीज के करीब है और इस बीच मेकर्स ने 'डंकी' ड्रॉप 5 यानी फिल्म का तीसरा गाना 'ओ माही' रिलीज हो गया है.
इस जादुई कहानी के अगले चैप्टर को कैद करते हुए, शाहरुख खान और तापसी ने 'डंकी' ड्रॉप 5, 'ओ माही' के साथ बिना शर्त प्यार की एक सिम्फनी पेश की है. ट्रैक हार्डी और मनु के किरदारों के बीच बेमतलब प्यार की ताकत बयां करता है. जो मुश्किल लेकिन जिंदगी बदलने वाले सफर पर निकलते हैं क्योंकि उनके दिल हमेशा के लिए एक दूसरे में जुड़ जाते हैं. उनकी लव स्टोरी की खूबसूरती इस गाने की धुन में कैद है, जो सुनने वालों के दिलों को गहराई से छूती है.
हार्डी-मनु के एवरग्रीन रोमांस को दिखाता है सॉन्ग
अरिजीत सिंह की आवाज, म्यूजिक उस्ताद प्रीतम की खूबसूरत क्रिएटिविटी, पोएटिक इरशाद कामिल के लिखे गए दिल को छूने वाले लीरिक्स और वैभवी मर्चेंट की शानदार कोरियोग्राफी के साथ, 'डंकी' ड्रॉप 5-'ओ माही' एक विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट है. गाना खूबसूरत रेगिस्तानी इलाकों के बैकग्राउंड पर फिलमाया गया है, जो हार्डी और मनु के बीच के एवरग्रीन रोमांस को दिखाता है और साथ ही उनकी ट्रांसफॉर्मेटिव जर्नी के स्ट्रगल को भी हाइलाइट करती है.
21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इसी क्रिसमस पर 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम किरदार में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: कमाई में सनी देओल के सामने सब फीके, अब तक कोई नहीं तोड़ पाया 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)