Dunki Day 1 Advance Booking: शाहरुख खान की ‘डंकी’ के धड़ाधड़ बिक रहे टिकट, रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई
Dunki Day 1 Advance Booking: शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज में बस एक दिन बचा है. फिल्म की धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग हो रही है. इसी के साथ ‘डंकी’ के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की उम्मीद है.
![Dunki Day 1 Advance Booking: शाहरुख खान की ‘डंकी’ के धड़ाधड़ बिक रहे टिकट, रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई Dunki First Day Advance Booking Report Shah Rukh Khan Film earn 10 crores plus on more than 3 lakh pre tickets sale for day 1 Dunki Day 1 Advance Booking: शाहरुख खान की ‘डंकी’ के धड़ाधड़ बिक रहे टिकट, रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/b57d4753c44e3bcbc71ab144cb366da21703050191001209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dunki First Day Advance Booking: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान साल 2023 की तीसरी ब्लॉकबस्टर देने की तैयारी कर रहे हैं. पठान और जवान की ग्रैंड सक्सेस के बाद अब एक्टर ‘डंकी’ के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहे हैं. किंग खान की इस फिल्म का क्रेज भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी है और फिल्म के धड़ाधड़ फर्स्ट डे के लिए टिकट सेल हो रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसी है ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?
‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कर ली कमाई?
‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. वे इससे पहले ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में बना चुके हैं. अब वे किंग खान के साथ ‘डंकी’ लेकर आ रहे हैं. हर किसी को उम्मीद है कि ये सॉलिड जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कईं रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. वहीं ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ के देशभर में अब तक 3 लाख 64 हजार 487 टिकट बुक हो चुके हैं.
- इसी के साथ ‘डंकी’ ने रिलीज से पहले ही 10.39 करोड़ की कमाई कर ली है.
डंकी 35 करोड़ से ज्यादा की कर सकत है ओपनिंग
‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे है कि शाहरुख खान की ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि वर्ड ऑफ माउथ के पॉजिटिव रहने पर इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा की कमाई के ये आंकड़े बढ़ सकते हैं. फिल्म को रिलीज होने में बस एक दिन बचा है. 21 दिसंबर को तस्वीर साफ हो जाएगी कि ‘डंकी’ दर्शकों को कितना लुभा पाती है.
View this post on Instagram
‘डंकी’ स्टार कास्ट
‘डंकी’की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म चार दोस्तो की लंदन जाने के सपने की कहानी के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म में इमोशन भी हैं, कॉमेडी भी और फुल ड्रामा भी, अब देखने वाली बात होगी कि ‘डंकी’ क्या शाहरुख खान की पिछली फिल्मों पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं. दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान की डंकी का प्रभास स्टारर सालार से क्लैश भी हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)