Dunki Review: मेगा ब्लॉकबस्टर है Shah Rukh khan की फिल्म ‘डंकी’, फर्स्ट रिव्यू में मिले पूरे 5 स्टार
Shah Rukh Khan Dunki First Review: शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर 'डंकी' का पहला रिव्यू सामने आ चुका है. फिल्म को तरण आदर्श ने मेगा ब्लॉकबस्टर कहते हुए 5 स्टार दिए हैं.
![Dunki Review: मेगा ब्लॉकबस्टर है Shah Rukh khan की फिल्म ‘डंकी’, फर्स्ट रिव्यू में मिले पूरे 5 स्टार Dunki First review Taran Adarsh called Shah rukh Khan film a mega blockbuster and gave five stars Taapsee Pannu Vicky Kaushal Dunki Review: मेगा ब्लॉकबस्टर है Shah Rukh khan की फिल्म ‘डंकी’, फर्स्ट रिव्यू में मिले पूरे 5 स्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/a6509f707954335d3c13e9aaf9f4886d1702573827866276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dunki First Review: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) के जरिए बड़े पर्दे पर छाने को तैयार है. एक्टर की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है. वहीं शाहरुख भी फिल्म के रिलीज से पहले इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है. चलिए बताते हैं आपको कैसी है ‘डंकी’
मेगा ब्लॉकबस्टर है शाहरुख खान की ‘डंकी’ – तरण आदर्श
फेमस फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ का रिव्यू शेयर किया है. रिव्यू देते हुए उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की है और कहा कि ये एक मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है. साथ ही फिल्म को उन्होंने रेटिंग में 5 स्टार दिए हैं.
#OneWordReview#Dunki: MEGA BLOCKBUSTER
— taran adarsh (@taran_adarrssh) December 14, 2023
Rating:⭐️⭐️⭐️⭐️⭐
Rollercoaster of Emotions
It's an Out and Out #ShahRuhKhan and RajkumarHirani show #RajkumarHirani Delivers His Career best. #Tapsee and #VickyKaushal are brilliant in their roles#Salaar #DunkiDrop5#SalaarVsDunki pic.twitter.com/A29Mc95Ncn
विक्की कौशल और तापसी को बताया बेहतरीन
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि, राजकुमार हिरानी अपने करियर की बेस्ट फिल्म देने जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर विक्की कौशल की भी खूब प्रशंसा की और कहा कि वो दोनों अपने रोल में बेहतरीन हैं.
#WATCH | Actor Shah Rukh Khan and his daughter Suhana Khan offered prayers at Shirdi Sai Baba Temple, in Shirdi, Maharashtra today.
— ANI (@ANI) December 14, 2023
(Video: Shirdi Sai temple) pic.twitter.com/NNblaU7fIE
सुहाना के साथ साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख
वहीं ‘डंकी’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा है. जिसमें एक्टर व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी किए हुए दिखे. वहीं सुहाना इस दौरान व्हाइट सूट में नजर आईं.
बताते चलें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ बड़े पर्दे पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से टकराने वाली है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी फिल्म इस महीने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.
ये भी पढ़ें -
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)