Dunki OTT Release: क्या 'डंकी' इस वैलेंटाइन डे पर OTT पर हो रही है रिलीज? वीडियो शेयर कर SRK बोले- 'सरप्राइज है'
Dunki OTT Release: शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स पर एक वैलेंटाइन पर एक स्पेशल सरप्राइज देने का वादा किया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 'डंकी' ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.
![Dunki OTT Release: क्या 'डंकी' इस वैलेंटाइन डे पर OTT पर हो रही है रिलीज? वीडियो शेयर कर SRK बोले- 'सरप्राइज है' Dunki on OTT Valentines Day Shah Rukh Khan surprise video on netflix Dunki OTT Release: क्या 'डंकी' इस वैलेंटाइन डे पर OTT पर हो रही है रिलीज? वीडियो शेयर कर SRK बोले- 'सरप्राइज है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/6609803a09e37838d650cff117a9194c1707901644921209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Valentines Day 2024: इस साल का वैलेंटाइन डे बेहद खास होने वाला है, दरअसल शाहरुख खान ने ऐसा वादा किया है. नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने अपने फैंस को एक सरप्राइज देने का वादा किया है.ऐसे में किंग खान की इस वीडियो के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि डंकी की ओटोटी रिलीज डेट अनाउंस होने वाली है.
शाहरुख ने कहा वैलेंटाइन पर नेटफ्लिक्स पर आने वाला है कुछ स्पेशल
दरअसल वीडियो में, सुपरस्टार ने 14 फरवरी को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ स्पेशलन होने का हिंट दिया गै. वीडियो में उन्होंने कहा, “आज, 14 फरवरी को, मैं, आपका शाश्वत वेलेंटाइन, आपको यह बताने के लिए यहां हूं कि नेटफ्लिक्स पर कुछ बहुत खास होने वाला है, तो मिलते हैं. ” किंग खान की इस वीडियो को शेयर करने के साथ नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा है, "साल का सबसे रोमांटिक दिन खुद रोमांस के राजा की ओर से एक सरप्राइज लेकर आता है."
View this post on Instagram
फैंस बोले ओटीटी पर 'डंकी' आ रही है
किंग खान की इस वीडियो के बाद बहुत से लोग दावा कर रहे हैं कि यह अनाउंसमेंट प्लेटफॉर्म पर शाहरुख की आखिरी रिलीज 'डंकी' की स्ट्रीमिंग से जुड़ी है. SRK और स्ट्रीमिंग दिग्गज एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.वहीं फैंस एक्साइटेड हैं और कमेंट कर रहे हैं लिखा, "भाई....डंकी अ रहा है (क्या डंकी ऐप पर रिलीज हो रही है?)," जबकि एक अन्य ने लिखा, "इंतजार नहीं कर सकते, हीरो!!!!" और तीसरे फैन ने लिखा, “डंकी मूवी ओटीटी रिलीज.”
'डंकी' स्टार कास्ट
बता दें कि ‘डंकी’ में शाहरुख खान ने पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है.इस फिल्म में शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसी शानदार स्टारकास्ट ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)