Dunki Overseas Advance Booking Report: शाहरुख खान की अपकमिंग और इस साल की तीसरी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले फिल्म की विदेश में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग में फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. रिपोर्ट्स की मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 300 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 2 करोड़ से 50 लाख से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
पिंकविला में छपी रिपोर्ट की मानें तो विदेश में 'डंकी' की एडवांस बुकिंग शुरू हुए सात दिन हो चुके हैं. फिल्म ने गुरुवार के शुरुआती दिन में 2 करोड़ से 50 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है और कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक फिल्म 500K अमेरिकी डॉलर यानी 4 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसी के साथ 'डंकी' रिलीज से पहले प्रीसेल्स में बॉलीवुड के लिए साल की तीसरी सबसे बेहतरीन फिल्म बन गई है.
कनाडा में मिला अच्छा रिस्पॉन्स
'डंकी' से पहले शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' जैसी फिल्मों ने भी एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन किया था. विदेश में एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई अमेरिका में हुई है. बुधवार को ही 'डंकी' ने 1 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था. हालांकि सबसे अच्छा रिस्पॉन्स ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मिला है. बता दें कि कनाडा में दो दिन पहले ही फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी, इसके चलते फिल्म को वहां बेहतर रिस्पॉन्स मिला है.
पहली बार शाहरुख ने किया राजकुमार हिरानी संग काम
'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. शाहरुख खान इस फिल्म के साथ पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं. 'डंकी' में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस का रोल निभाएंगी. वहीं विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम किरदार में नजर आए हैं.