Dunki: शाहरुख खान की ‘डंकी’ गुरुवार, 21 दिसंबर को काफी  उम्मीदों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘पठान’ और ‘जवान’ की मेगा सक्सेस के बाद, राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ भी ब्लॉकबस्टर हिट बनने की राह पर हैं. ऐसे में, हाल ही में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी और अब फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाते हुए टीम का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.


'डंकी' की बंपर ओपनिंग का राजकुमार हिरानी ने मनाया जश्न
वायरल हो रहे वीडियो में राजकुमार हिरानी को तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ ‘डंकी’ की सक्सेस का जश्न मनाते देखा जा सकता है. वे अपनी स्माइल और हंसी को रोक नहीं सके क्योंकि वे फिल्म को मिल रहे रिएक्शन पर चर्चा कर रहे थे. वहीं  आनंद पंडित के बर्थडे फंक्शन में शामिल होने के कारण शाहरुख इस कार्यक्रम से गायब थे. 


 






'डंकी' ने पहले दिन किया 30 करोड़ का कलेक्शन
जहां तक ‘डंकी’ की बात है तो शाहरुख खान की इस फिल्म को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. वीकडेज होने की वजह से ये ओपनिंग अच्छी मानी जा रही है हालांकि शाहरुख खान की ये फिल्म उनकी पठान (57 करोड़) और जवान (75 करोड़) का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई है लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर ये फिल्म बंपर कलेक्शन करेगी.]


'सालार' की रिलीज का 'डंकी' की कमाई पर पड़ेगा असर? 
शाहरुख खान की डंकी की रिलीज के बाद आज सिनेमाघरों में प्रभास की मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर सालार भी रिलीज हो गई है. सालार का एडवांस बुकिंग का कलेक्शन बेहद शानदार है. इसने अपने प्री टिकट सेल में ही 50 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है जो शाहरुख खान की ओपनिंग डे की कमाई से काफी ज्यादा है. ऐसे में अब जब प्रभास स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो इससे शाहरुख खान की फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस की रेस में कौन सी फिल्म आगे रहती है. 


यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 21: 'डंकी' के आगे भी 'एनिमल' ने दिखाया पूरा दम, 21वें दिन 530 करोड़ के पार हुई रणबीर कपूर की फिल्म, जानें- कलेक्शन