Dunki: शाहरुख खान साल के एंड में अपनी फिल्म 'डंकी' की रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने की पूरी तैयारी में हैं. किंग खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की देश और दुनिया भर में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और प्री सेल टिकट में ही फिल्म ने रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई कर ली है. इन सबके बीच शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंचे थे.इस दौरान एक इवेंट में एक्टर ने अपनी फिल्म 'डंकी' के सॉन्ग पर डांस किय़ा और साथ ही फिल्म का प्लॉट भी रिवील कर दिया.


शाहरुख खान ने ‘डंकी’ की कहानी का किया खुलासा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान जैकेट और टी-शर्ट के साथ कार्गो में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं जैसे ही वे स्टेज पर पहुंचे वैसे ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग 'ओ माही' पर डांस किया और यहां तक ​​कि अपनी हिट फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. वहीं दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए किंग खान ने अपनी फिल्म 'डंकी' की कहानी का भी खुलासा कर दिया और बताया कि यह 'घर  जहां वहां दिल है'टॉपिक के ईर्द-गिर्द घूमती है.


 










डंकी’ का प्लॉट है ‘घर जहां वहां दिल
दुबई में फैंस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि आप में से बहुत से लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है और दुबई को अपना दूसरा घर बना लिया है। भारत, बांग्लादेश, उपमहाद्वीप के बाकी हिस्सों से, आप में से बहुत से लोग पाकिस्तान से यहां आए हैं और श्रीलंका. अब आप सभी घर से बहुत दूर हैं, लेकिन आपने एक नया घर ले लिया है। फिर भी आपको अपने घर से गहरा प्यार है और वापस जाने की लालसा है. ये पूरी फिल्म घर के बारे में बात करती है जहां दिल है."शाहरुख खान ने ये भी कहा कि इस फिल्म को देखने के लिए अपने पेरेंट्स के साथ जाए, बच्चों को लेकर जाएं, घरवालों के साथ जाएं. इसमें  बहुत खूबसूरत बाते है. 


 






'डंकी' को मिला है UA सर्टिफिकेट
बता दें कि 'डंकी' को पिछले हफ्ते सीबीएफसी द्वारा मंजूरी दे दी गई थी और कुछ मोडिफिकेशन के साथ 'यू/ए' सर्टिफिकेट दिया था. फिल्म की ड्यूरेशन 161 मिनट है. 'पठान' और 'जवान' में बैक-टू-बैक एक्शन ब्लॉकबस्टर के बाद यह शाहरुख की 2023 की तीसरी और आखिरी रिलीज है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.


 






ये भी पढ़ें:-Animal Box Office Collection Day 17:तीसरे संडे फिर ‘एनिमल’ ने रचा इतिहास, 500 करोड़ के पार हुई Ranbir Kapoor की फिल्म, 'पठान', 'जवान' और 'दंगल' को चटाई धूल, जानें- 17वें दिन का कलेक्शन