(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शाहरुख खान को जिस फिल्म ने बनाया सुपरस्टार, उसके लिए ये एक्टर था पहली पसंद, एक शर्त और हाथ से फिसल गई थी ब्लॉकबस्टर मूवी
Shah Rukh Khan Was Not First Choice For Baazigar: शाहरुख खान 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'बाजीगर' के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. ये मूवी पहले एक और सुपरस्टार को ऑफर हुई थी.
Shah Rukh Khan Was Not First Choice For Baazigar: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर सुर्खियों में छाए हैं, जो सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज के बाद इस मूवी को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस सभी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. आज हम आपको शाहरुख खान की तीस साल पुरानी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं. दरअसल, 90s में किंग खान की एक मूवी रिलीज हुई थी, जिसके लिए वह मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
'बाजीगर' के लिए शाहरुख खान नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद
साल 1993 में शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये मूवी ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई बल्कि इसने शाहरुख खान को भी सुपरस्टार बना दिया था. लेकिन किंग खान से पहले 'बाजीगर' सलमान खान को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. ये खुलासा खुद सलमान खान ने एक टीवी शो पर किया था.
सलमान खान ने सुनाया पूरा किस्सा
कुछ समय पहले सलमान खान 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब्बास-मस्तान ने उन्हें 'बाजीगर' ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि, सलमान खान ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया था. 'द कपिल शर्मा शो' में सलमान खान ने बताया, 'मुझे बाजीगर की कहानी बहुत पसंद आई थी, लेकिन मुझे लगा कि लीड कैरेक्टर बहुत निगेटिव है, तो मैंने अब्बास-मस्तान (डायरेक्टर्स) से कहा कि इसमें मां का कैरेक्टर डाल दो. ये सुनने के बाद दोनों डायरेक्टर मुझ पर हंसते हुए चले गए. सलमान खान का कहना था कि 'बाजीगर' में मां का किरदार रखने का सजेशन उनके पिता सलीम खान ने दिया था.
View this post on Instagram
शाहरुख खान बन गए थे बॉलीवुड के 'बाजीगर'
इसके बाद अब्बास-मस्तान ने शाहरुख खान को 'बाजीगर' के लिए कास्ट कर लिया. रिलीज के बाद ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और मेकर्स को मालमाल कर दिया था. अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी 'बाजीगर' में शिल्पा शेट्टी और काजोल ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इसमें शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था और वह बॉलीवुड के बाजीगर बन गए थे.
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' (Dunki) थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने किया है. इसमें शाहरुख खान के अलावा अनिल ग्रोवर, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और विक्रम कोचर जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- Salaar Advance Booking: 'डंकी' के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा सालार ने कर ली है एडवांस बुकिंग से कमाई, जानें आंकड़े