Dunki Teaser Release Date: शाहरुख खान अपनी मचअवेटेड फिल्म 'डंकी' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिस सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के बर्थडे पर फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा. यानी 2 नवंबर को डंकी का ग्रैंड टीजर लॉन्च होगा.
शाहरुख खान खुद होस्ट करेंगे इवेंट
इतना ही नहीं, फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किंग खान के फैन को एक खास तोहफा भी दिया है. इ टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी के टीजर लॉन्च को खुद शाहरुख खान होस्ट भी करेंगे. वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म के टीजर को यू सर्टिफिकेट दिया है. बता दें कि फिल्म का दो टीजर रिलीज होने वाला है.
अलग है फिल्म की कहानी
बता दें कि शाहरुख खान की डंकी उनकी फिल्म 'जवान' और 'पठान' से बिल्कुल अलग होने वाली है. डंकी में किंग खान का एक्शन अवतार को देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें दर्शकों को एक ऐसी चीज दिखाई जाएगी, जो पहले किसी भी फिल्म में देखने को नहीं मिली.
विक्की कौशल का भी हो सकता है कैमियो
बता दें कि डंकी में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. वहीं खबरें हैं कि फिल्म में विक्की कौशल कैमियो करते हुए दिखाई देंगे. आएंगे. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है.