Dunki Third Day Advance Booking: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की है. एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए थे दूसरे दिन भी फिल्म करोड़ों का कारोबार करने के लिए तैयार है. वहीं अब तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग कलेक्शन में भी फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'डंकी' ने जहां दूसरे दिन 9.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं अब तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी सामने आ गई है. 'डंकी' ने तीसरे दिन के लिए अब तक 1,69,435 टिकट बेच दिए हैं (5 बजकर 30 मिनट तक) और 5.76 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं जो आगे बढ़ भी सकते हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू लीड रोल में दिखाई दिए हैं. फिल्म चार दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाना चाहतेो हैं. लेकिन उनके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं होता जिसके चलते उन्हें चोर दरवाजे की ओर रुख करना पड़ता है. फिल्म इमोशन्स से भरपूर है तो वहीं इसके गाने दर्शकों को झूमने पर मजबूर करने वाले हैं.
'सालार' का 'डंकी' पर कितना असर?
'डंकी' शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जवान और पठान के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है. अब मेकर्स को 'डंकी' से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन 'डंकी' की रिलीज के एक दिन बाद ही यानी 22 दिसंबर को प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' रिलीज हो गई है जिसके क्रेज का असर कहीं न कहीं 'डंकी' पर नजर आ रहा है.